पंचकूला: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले की 900 लघु उद्योग इकाइयों ने ऑनलाइन अनुमति मांगी है. इस बात की जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी. उन्होंने कहा कि इन औद्योगिक इकाइयों को सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी करते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला की इकाइयों को सशर्त मंजूरी दी गई कि वे शिफ्ट की शुरुआत से पहले और समाप्ति के तुरंत बाद सैनिटाइज करने के अलावा सभी वर्करों के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक इकाइयों में लगभग 12023 वर्कर काम कर रहे हैं. राज्य से बाहर के वर्कर को काम करने की मंजूरी नहीं दी गई है और केवल स्थानीय स्तर के वर्कर ही वर्तमान समय में काम करेंगे.