हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में 900 लघु उद्योग इकाइयों ने ऑनलाइन अनुमति मांगी - पंचकूला हिंदी न्यूज

पंचकूला में 900 लघु उद्योग इकाइयों ने ऑनलाइन अनुमति मांगी है. जिनको सशर्त मंजूरी दे दी गई है. इन उद्योग इकाइयों में 50 प्रतिशत से ज्यादा स्टाफ काम नहीं करेगा. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन की उचित व्यवस्था करनी होगी.

small scale units in panchkula
small scale units in panchkula

By

Published : May 9, 2020, 10:55 AM IST

पंचकूला: लॉकडाउन के तीसरे चरण में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार जिले की 900 लघु उद्योग इकाइयों ने ऑनलाइन अनुमति मांगी है. इस बात की जानकारी उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी. उन्होंने कहा कि इन औद्योगिक इकाइयों को सामाजिक दूरी का पालन करने के निर्देश जारी करते हुए उन्हें स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.

उपायुक्त ने बताया कि जिला की इकाइयों को सशर्त मंजूरी दी गई कि वे शिफ्ट की शुरुआत से पहले और समाप्ति के तुरंत बाद सैनिटाइज करने के अलावा सभी वर्करों के लिए मास्क का उपयोग करना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि इन औद्योगिक इकाइयों में लगभग 12023 वर्कर काम कर रहे हैं. राज्य से बाहर के वर्कर को काम करने की मंजूरी नहीं दी गई है और केवल स्थानीय स्तर के वर्कर ही वर्तमान समय में काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इन उद्योग इकाइयों में 50 प्रतिशत वर्कर को ही काम करने की अनुमति दी गई है. इन औद्योगिक इकाईयों में ऑटो स्पेयर पार्ट्स, मैन्युफैक्चरिंग, मेडिसिन, नट बोल्ट आदि शामिल हैं, जो अनुमति के बाद पूर्ण रूप से काम कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details