पंचकूला: कोरोना संक्रमित मंरीजों की संख्या पंचकूला में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. शनिवार को पंचकूला में 70 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, वहीं चार मरीजों की मौत हुई. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 70 मरीजों की पुष्टि की.
सीएमओ ने बताया कि जिन चार लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. उनमें से एक पंचकूला के सेक्टर-25 का 67 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति था. दूसरा कालका का रहने वाला 63 वर्षीय बुजुर्ग, तीसरी मौत रायपुर रानी की रहने वाली 23 वर्षीय युवती और चौथी मौत 45 वर्षीय महिला की हुई है, जोकि बड्डनपुर की रहने वाली है.
नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर उन लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है, जोकि कोरोना ग्रसित मरीजों के संपर्क में आए. उन्होंने बताया कि पंचकूला में जो 70 कोरोना ग्रस्त मरीज पाए गए हैं. उनमें से अधिकतर मरीज एसिंप्टोमेटिक हैं. सीएमओ ने बताया कि अब तक कुल 8197 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें पंचकूला के 6189 हैं. वहीं अबतक 91 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:-बरोदा उपचुनाव: चुनाव अधिकारियों की लगी ड्यूटी, कोरोना के चलते बढ़ाए गए बूथ
उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में 790 कोरोना के एक्टिव केस हैं. पंचकूला में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है जो अब 80 प्रतिशत तक पहुंच गया है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन 70 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेसिंग भी शुरू कर दी है.