पंचकूला: जिले में कोरोना वायरस अपने पैर पसारते जा रहा है. दिन-पर-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. सोमवार को पंचकूला में 68 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 68 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. उनमें से 62 मरीज पंचकूला के निवासी हैं. जबकि 6 मरीज अन्य राज्यों से है.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 68 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए इन 68 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 62 मरीज पंचकूला के सेक्टर 25, सेक्टर 5, सेक्टर 27, सेक्टर 21, सेक्टर 20, सेक्टर 9, सेक्टर 10, सेक्टर 2, गांव मोली, गांव हंगोली, गांव चिकन, आशियाना, एमडीसी सेक्टर 6, पिंजौर, कालका के रहने वाले हैं. जबकि 6 मरीज अन्य राज्यों के रहने वाले है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 68 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रक्रिया जारी है.
सीएमओ ने बताया कि इन 68 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. वहीं इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके.