पंचकूला:इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दंड अधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन पंचकूला और कालका में किया गया. इसमें मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, सिविल, अपराधिक, यातायात एवं अन्य कई प्रकार के विवादों आदि से संबधित केसों की सुनवाई कर निपटारा किया गया.
पंचकूला में लगी लोक अदालत, 532 मामलों का किया गया निपटारा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वर्ष की दूसरी लोक अदालत का आयोजन न्यायिक परिसर पंचकूला में किया गया. इस दौरान कुल 2044 मामलों में से 532 का मौके पर ही निपटान किया गया.
![पंचकूला में लगी लोक अदालत, 532 मामलों का किया गया निपटारा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3833342-1033-3833342-1563073337309.jpg)
लोक अदालत में होते मामले का निपटारा
यहां क्लिक कर वीडियो देखें
उन्होंने कहा कि लोक अदालत सस्ते और सुलभ न्याय का सबसे बेहतर माध्यम है. उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि वे विभिन्न न्यायलयों में लम्बित मामलों के शीघ्र निपटान के लिये इस लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठायें.