पंचकूला: हर साल हरियाणा के 44 डॉक्टर्स को प्रदेश सरकार की ओर से सम्मानित किया जाएगा. इसका ऐलान सीएम मनोहर लाल ने किया है.
पंचकूला: डॉक्टरों को 'मनोहर' सौगात, हर साल 44 डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी सरकार - डॉक्टर्स डे
सीएम मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि हरियाणा में डॉक्टर्स की कमी पूरा करने के लिए मेडिकल कॉलेज में 300 सीटें बढ़ाई जाएंगी.
डॉक्टर्स को सम्मानित करेगी सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल डॉक्टर्स डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि सरकार की ओर से 44 डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. उन डॉक्टर्स को सम्मानित किया जाएगा. हर जिले के एक सरकारी और एक प्राइवेट डॉक्टर को सम्मानित किया जाएगा.
मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी 300 सीटें
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से ये भी ऐलान किया कि हरियाणा में डॉक्टर की कमी दूर करने के लिए मेडिकल कॉलेज में 300 सीटें बढ़ाई जाएंगी. फिलहाल यहां मेडिकल की 1700 सीटें हैं. अगले साल के सत्र में इसे लागू कर दिया जाएगा.