पंचकूला:कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. दिन-ब-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पंचकूला में बढ़ती जा रही है. रोजाना पंचकूला में दर्जनों कोरोना के मरीज पाए जा रहे हैं. जिले में अभी तक कुल 3 मरीजों की मौत हो चुकी है.
गुरुवार देर रात से शुक्रवार शाम तक 44 और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिन 44 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें से ज्यादातर मरीज पंचकूला के निवासी हैं.
पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 44 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में पाए गए. इन 44 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 43 मरीज कल देर रात कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे. जबकि शुक्रवार सुबह से शाम तक केवल 1 मरीज ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी 44 कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेट करने की प्रकिर्या जारी है. सीएमओ ने बताया कि इन 44 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके.