हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोमवार को पंचकूला में आए कोरोना के 40 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 1700 - पंचकूला कोरोना रिपोर्ट

पंचकूला में सोमवार को कोरोना के 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3000 हो गई है.

40 new corona patients found in panchkula
सोमवार को पंचकूला में आए कोरोना के 40 नए मरीज

By

Published : Sep 7, 2020, 5:23 PM IST

पंचकूला: पंचकूला में कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. रविवार को जहां पंचकूला में कोरोना के 137 नए मरीज सामने आए. वहीं सोमवार को पंचकूला में अभी तक कोरोना के 40 नए मरीजों की पुष्टि सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने की है. उन्होंने बताया कि पंचकूला में मौजूदा समय में करीब 1700 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज किया जा रहा है.

सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है. इन सीभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भई आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाकर उन्हें ट्रेस किया जा रहा है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके और उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.

पंचकूला सिविल सर्जन ने बताया कि ये 40 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी हैं. सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

बता दें कि, पंचकूला में अब तक करीब 3000 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही पंचकूला में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 32 तक पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें:नूंह: पिछले 24 घंटे में सामने आए 22 नए केस, अब तक 24 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details