हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: 103 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, एक्टिव मरीज 53 - पंचकूला कोरोना अपडेट न्यूज

पंचकूला में गुरुवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 103 हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 53 है.

corona positive case found in panchkula
corona positive case found in panchkula

By

Published : Jun 26, 2020, 10:29 AM IST

पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 8840 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 8436 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 225 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 103 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 50 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. बाकी व्यक्तियों का इलाज जारी है.

49 लोग ऐसे कोरोना पॉजिटिव हैं जो दूसरे जिलों या फिर राज्यों से आए हैं. जिले के कोट बिल्ला में 1, चंडी मंदिर में 2, सेक्टर-20 में 1 कुल मिलाकर 4 मामले गुरुवार को पॉजिटिव मिले हैं. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग और 109617 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1187 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है.

ये भी पढ़ें-जींद: जाट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ को 9 महीने से नहीं मिला वेतन

हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना 450-550 के करीब कोरोना संक्रमित केस सामने आ रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में 453 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. इनमें 8486 पुरुष और 3976 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल है. इसके साथ ही अब हरियाणा में कोरोना के 4885 एक्टिव केस हैं.

गुरुवार को मिले 453 नए केस

गुरुवार दोपहर तक 453 नए मामलों की पुष्टि हुई है. इन मरीजों के मिलने से अब कुल मामले 12,463 हो गए हैं. गुरुवार दोपहर तक गुरुग्राम से 89, सोनीपत से 105, फरीदाबाद से 143, रोहतक से 7, पलवल से 10, भिवानी से 15, करनाल से 26, हिसार से 8, झज्जर से 9, फतेहाबाद से 4, पंचकूला से 4, अंबाला से 3, रेवाड़ी से 3, नूंह से 1, पानीपत से 15, सिरसा से 3 और कैथल से 8 नए मामलों की पुष्टि हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details