पंचकूला: प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पंचकूला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 3968 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से अब तक 3590 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी 351 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस बात की जानकारी पंचकूला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने दी.
उपायुक्त ने बताया कि जिले में केवल 26 व्यक्तियों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें से 23 ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब केवल 2 कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गया हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. जिन दो मरीजों का इलाज अभी चल रहा है, उनमें से राजीव कॉलोनी निवासी मरीज की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. बुधवार को उसका दूसरा टेस्ट किया गया, वो भी पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति को अभी कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़ेगा.
विभाग की ओर से अब तक 109617 की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया गया. आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे राउंड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम किया है. इसी प्रकार जिले के 1 लाख 54 हजार 515 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम किया गया है. जिला के 385 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है.
ये भी पढ़े:-'राशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, डिस्ट्रेस राशन टोकन वितरण में तेजी लाएगी सरकार'
उन्होंने बताया कि राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 11437 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का घर-घर जाकर काम करते हुए 213 व्यक्तियों के सैंपल लिए. इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 व्यक्तियों, सेक्टर-19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सैंपल लिए. इसी प्रकार गांव बागवाली में 1455 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग और सैंपल तथा सेक्टर-21 में 493 और सेक्टर 10 में 283 और मेडिकल तथा मोबाइल यूनिट ने 45508 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम किया है.