हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोविड-19 के चलते पंचकूला में अबतक 3209 सैंपल लिए गए, 25 मिले पॉजिटिव

कोरोना की रोकथाम के लिए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी के साथ लगा हुआ. घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. जिस व्यक्ति पर भी संदिग्ध होना का शक होता है, तुरंत उसके सैंपल लिए जाते हैं. इस समय जिले में कुल 6 कोरोना एक्टिव मरीज हैं.

3209 samples taken so far in panchkula due to covid-19
3209 samples taken so far in panchkula due to covid-19

By

Published : May 16, 2020, 11:01 AM IST

पंचकूला: जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 3209 नमूने लिए जा चुके हैं. जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए. इस बात की जानकरी सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने दी. उन्होनें बताया कि 229 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल एवं मोबाइल यूनिट के माध्यम से 10 लाख 8 हजार 783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है.

सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 25 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से 19 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब जिले में केवल 6 कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. जिला के 329 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किए गए हैं. राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1299 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम घर-घर जाकर किया है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

इसी प्रकार माजरी क्षेत्र में टीमों ने 929 लोगों, सेक्टर 19 में टीमों ने 853 व्यक्तियों, गांव बगवाली में 1455 लोगों तथा मेडिकल मोबाइल यूनिट ने 43322 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम किया है. अब तक 109617 की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया जा चुका है. आशा वर्करों ने दूसरे राउंड में अब तक 8 लाख 30 हजार 662 लोगों की स्क्रीनिंग की है और इसी प्रकार जिला के 8 लाख 78 हजार 220 लोगों की स्क्रीनिंग का काम किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details