पंचकूला: जिले में कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अब तक 3209 नमूने लिए जा चुके हैं. जिनमें से 2953 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए. इस बात की जानकरी सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने दी. उन्होनें बताया कि 229 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने अभी बाकी हैं. जिनमें से 13 व्यक्तियों के नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल एवं मोबाइल यूनिट के माध्यम से 10 लाख 8 हजार 783 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 25 लोगों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं और इनमें से 19 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब जिले में केवल 6 कोरोना पॉजिटिव मामले ही रह गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. जिला के 329 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किए गए हैं. राजीव कॉलोनी में 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट ने 1299 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग का काम घर-घर जाकर किया है.