पंचकूलाःकोरोना वायरस के चलते अभी तक चीन और बाकी देशों से आने वाले 32 पैसेंजर पंचकूला में रिपोर्ट हुए हैं. इनमें से दो ऐसे केस है जो चीन के वुहान से आए थे जिन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग ने भी ऐसे मरीजों के लिए अलग से फ्लू कॉर्नर बना दिया है जिन्हें खांसी, जुकाम और बुखार है.
ईरान से आए 16 पैसेंजर
कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर दी है. सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि ईरान से 16 पैसेंजर भी मंगलवार को रिपोर्ट हुए हैं. जिसमें से एक चंडीगढ़ का होने के कारण उसके बारे में चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग को सूचित कर दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद चेक करके भेज दिया गया है.
कालका से भेजा गया एक सैंपल
उन्होंने बताया कि बुधवार को एक मरीज कालका से आया है जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. इस मरीज की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि वो विदेश दौरे पर नहीं गया था लेकिन पिछले दिनों दिल्ली में शादी में गया था जहां कुछ लोग विदेश से आए थे. जिसके चलते उसे निगरानी में रखा गया है और उसके सैंपल जांच के लिए पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की ओर से भेज दिए गए हैं.