हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला: तीन नए पॉजिटिव केस मिलने के बाद 111 पहुंची संक्रमितों की संख्या

देश और प्रदेश के साथ पंचकूला में भी तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. जिसको देखते हुए जिले का स्वास्थ्य विभाग अभी तक 9 हजार 420 लोगों के सैंपल ले चुका है.

corona image
corona image

By

Published : Jun 29, 2020, 7:37 AM IST

पंचकूला:स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 9420 व्यक्तियों के नमूने लिए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इनमें 9209 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 20 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी हैं. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 111 व्यक्तियों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 63 व्यक्ति ठीक हो गए, बाकी का इलाज जारी है.

इसके अलावा 53 अन्य जिलों और राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव हैं. जिले के सेक्टर-17 और एमडीसी सेक्टर-4 में एक एक मामले और पॉजिटिव आए हैं. उन क्षेत्रों को कंटेन किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग और 109617 व्यक्तियों की घर घर जाकर स्क्रीनिंग की है. इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख एक हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है.

उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1248 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया है. इसके अलावा विदेश से आने वाले 35 व्यक्तियों को होटलों में क्वारेंटाइन किया गया है. इनमें 9 पल्लवी, 19 पार्क रॉयल, 3 सूद भवन, एक सिराज, 2 होटल रीजेंसी और एक को लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रखा गया है. फिलहाल जिले में कोरोना के 48 एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना असर: खाली पड़े हैं कोचिंग इंस्टीट्यूट, ऑनलाइन पढ़ाई के जरिए करवा रहे बच्चों को तैयारी

वहीं बात हरियाणा की करें तो सूबे में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. रविवार को प्रदेश में 402 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद अब कुल मरीजों का आंकड़ा 13829 पहुंच गया है. इनमें पुरुषों की संख्या 9396, महिलाओं की संख्या 4431 और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details