हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

2544 जेबीटी शिक्षकों को मिलेंगे मनचाहे स्कूल, लंबे इंतजार के बाद हुए तबादले - हरियाणा जेबीटी टीचर तबादला

करीब एक साल के इंतजार के बाद 2544 जूनियर बेसिक ट्रेंड शिक्षकों को मनचाहे स्कूलों में तबादला मिल गया है. मौलिक शिक्षा निदेशक ने 23 अगस्त 2019 के तबादला आदेश लागू करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेबीटी के कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट 17 नवंबर के बाद मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.

2544 jbt teachers transferred in haryana
2544 जेबीटी शिक्षकों को मिलेंगे मनचाहे स्कूल, लंबे इंतजार के बाद हुए ताबदले

By

Published : Nov 16, 2020, 1:01 PM IST

पंचकूला: प्रदेश सरकार की तरफ से जेबीटी अध्यापकों को बड़ी राहत मिली है. मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से रविवार को गत वर्ष के तबादला आदेश को लागू करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेबीटी के कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट को मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद 2544 जेबीटी अध्यापकों को अपने मनपसंद स्कूल में तबादला मिल गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले वर्ष जारी हुए तबादला आदेशों पर रोक लगा दी थी.

स्थानांतरित किए गए सभी शिक्षकों को मंगलवार तक नए जिलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. मौलिक शिक्षा निदेशक ने रविवार को 23 अगस्त 2019 के तबादला आदेश लागू करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेबीटी के कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट 17 नवंबर के बाद मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़िए:एचटेट 2020 की परीक्षा 2 और 3 जनवरी को, जानें आवेदन की आखिरी तारीख

मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पिछले साल अगस्त में जेबीटी को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था और जिले भी आवंटित कर दिए थे, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने इन आदेशों पर रोक लगा दी थी.

सपना देवी और अन्य बनाम प्रदेश सरकार, धर्मेंद्र कुमार शर्मा बनाम प्रदेश सरकार और सुरेंद्र कुमार बनाम हरियाणा में फैसला आने पर अब तबादलों में कोई अड़चन नहीं रही है. मौलिक शिक्षा निदेशालय के आदेश अनुसार कार्यभार ग्रहण करने से पहले प्रत्येक जेबीटी से एक शपथ पत्र लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details