पंचकूला: प्रदेश सरकार की तरफ से जेबीटी अध्यापकों को बड़ी राहत मिली है. मौलिक शिक्षा निदेशक की ओर से रविवार को गत वर्ष के तबादला आदेश को लागू करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेबीटी के कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट को मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि लगभग एक साल के लंबे इंतजार के बाद 2544 जेबीटी अध्यापकों को अपने मनपसंद स्कूल में तबादला मिल गया है. पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले वर्ष जारी हुए तबादला आदेशों पर रोक लगा दी थी.
स्थानांतरित किए गए सभी शिक्षकों को मंगलवार तक नए जिलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं. मौलिक शिक्षा निदेशक ने रविवार को 23 अगस्त 2019 के तबादला आदेश लागू करते हुए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जेबीटी के कार्यभार ग्रहण की रिपोर्ट 17 नवंबर के बाद मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं.