पंचकूला:सेक्टर-17 की राजीव कॉलोनी में 24 साल के सागर नामक युवक का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया. हत्यारों ने पहले मृतक सागर के पहले दांत तोड़े. फिर सिर पर शराब की बोतल मारी. उसके बाद भी हत्यारों का मन नहीं भरा तो हत्यारों ने छाती, सिर और पेट पर चाकुओं से गोदकर सागर नामक युवक की हत्या कर दी.
साथ ही सागर के साथ मनु नामक युवक पर चाकुओं से हमला किया. जिससे मनु की उंगलियां कट गई और उसके दोनों पैर टूट गए. मिली जानकारी के अनुसार ये हमला 7 युवकों ने किया.