हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में विदेश से लौटे 24 लोग गायब, ढूढ़ने में जुटी स्वास्थ्य विभाग की टीम

पंचकूला से नींद उड़ा देने वाली खबर सामने आई है. विदेश से लौटे 29 पैसेंजर्स में से 24 का पता नहीं चल रहा है. 29 में सिर्फ 5 लोगों को ही पंचकूला स्वास्थ्य विभाग की टीम ढूंढ पाई है, बाकी के 24 की तलाश जारी है.

24 passengers untrace from abroad in panchkula
पंचकूला में विदेश से लौटे 24 पैसेंजर्स गायब

By

Published : Mar 20, 2020, 12:24 PM IST

Updated : Mar 20, 2020, 12:39 PM IST

पंचकूला:देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या के बीच पंचकूला से नींद उड़ा देने वाली खबर सामने आई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से 29 नए पैसेंजर की लिस्ट पंचकूला हेल्थ डिपार्टमेंट को पास भेजी गई है, जिसमें से 5 पैसेंजर्स को पंचकूला प्रशासन ने ट्रेस कर लिया है, जबकि बाकी 24 के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है.

लापता हुए विदेश से आए 24 पैसेंजर्स

विदेश से आए जिन 24 पैसेंजर्स के बारे में पता नहीं लग पाया है, उन सभी लोगों ने अपना पता पंचकूला सेक्टर 21 का डाला है. साथ ही सभी का मोबाइल नंबर भी एक ही बताया जा रहा है.

पंचकूला में विदेश से लौटे 24 पैसेंजर्स गायब

जानकारी के मुताबिक उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने इन सभी 24 पैसेंजर्स को ट्रेस करने के लिए डीसीपी पंचकूला को कहा है, लेकिन अभी तक पता नहीं लग पाया है कि विदेश से आए ये भी 24 लोग कहां हैं?

ये भी पढ़िए:पंचकूला में मां-बेटे पाए गए कोरोना के संदिग्ध मरीज, चंडीगढ़ की युवती के संपर्क में आए थे

जानकारी के मुताबिक लापता 24 पैसेंजर्स ने अपने पासपोर्ट नंबर भी नहीं दिए हैं. जिस वजह से उनकी तलाश करने में दिक्कतें आ रही हैं. फिलहाल मामले को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

आपको बता दें कि ये सभी लापता लोग विदेश से आए थे और पंचकूला में ही रुकने वाले थे और उनका मोबाइल नंबर भी एक ही था. ऐसे में पंचकूला हेल्थ डिपार्टमेंट सभी लापता 24 लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगा है.

Last Updated : Mar 20, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details