पंचकूला: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. रोजाना दर्जनों कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. मंगलवार देर शाम से बुधवार शाम तक पंचकूला में 216 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए हैं. कोरोना से ग्रस्त 3 मरीजों की मौत हो चुकी है. नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर का कहना है कि 216 में से 61 मरीज आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 155 मरीज एंटीजन टेस्ट में करोना ग्रस्त पाए गए हैं.
250 मरीज कोविड सेंटर में उपचारधीन
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिन 216 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है वे लगभग सभी शहर के सेक्टर क्षेत्र के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि ज्यादातर मरीज सेक्टर 26, सेक्टर 10, एमडीसी सेक्टर 4, पिंजौर, रायपुर रानी से है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में 922 एक्टिव केस है जिसमें से ज्यादातर मरीज एसिप्टोमेटिक है जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है. उन्होंने बताया कि करीब 250 मरीज कोविड केयर सेंटर में उपचारधीन है.
पंचकूला में बुधवार को मिले 216 कोरोना संक्रमित, देखिए वीडियो सीएम के ओएसडी अस्पताल में भर्ती
हाल ही में 3 और कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत हुई है जिसमें से एक मरीज पिंजौर के बिटना कॉलोनी का रहने वाला था जोकि 47 वर्षीय महिला थी, जिसे क्रॉनिक किडनी डिजीज था. उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिन 2 मरीजों की मौत हुई है उनमें से एक मरीज अंबाला का निवासी था और एक मरीज करनाल का निवासी था. सीएमओ ने बताया कि कल देर रात सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल को होम आइसोलेट से हटाकर अस्पताल रेफर किया गया है, क्योंकि उन्हें लंगस में दिक्कत थी.
परिजनों को किया जा रहा है आइसोलेट
सीएमओ ने बताया कि इन 216 कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है. उन्होंने बताया कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने में स्वास्थ्य विभाग लगा हुआ है ताकि उन्हें भी ट्रेस किया जा सके और उन्हें क्वारेन्टीन कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जा सके. वहीं इसके साथ ही सीएमओ ने बताया कि जिन क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़िए:प्रदेश में आज से प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री फिर से शुरू हुई