पंचकूला: मिशन वंदे भारत के तहत बीते दिनों अमेरिका से लाए गए 73 लोगों में से 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि इन सभी 21 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके जिलों में भेजा जाएगा और इनके जिलों के साथ लगते मेडिकल कॉलेज में इन्हें भर्ती किया जाएगा.
अमेरिका से लाए गए 73 लोगों में से 21 कोरोना पॉजिटिव मिले - haryana corona virus update
17:31 May 23
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि 21 कोरोना मरीजों में से 17 मरीजों को मुलाना के मेडिकल कॉलेज में, 2 को रोहतक और 2 को अग्रोहा (हिसार) भेजा जाएगा. साथ ही पॉजिटिव पाए गए इन 21 कोरोना मरीजों का इलाज उनके संबंधित जिलों में ही होगा.
सीएमओ ने बताया कि दो अन्य मरीजों की रिपोर्ट अभी कंफर्म होनी बाकी है, जिसके चलते उन दोनों मरीजों को भी पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड में ही निगरानी में रखा जाएगा. सीएमओ ने बताया कि 73 में से जिन 21 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, उनमें से अधिकतर मरीज अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद, यमुनानगर, कैथल से हैं.
बता दें, 73 लोगों से भरा विमान बीते दिनों अमेरिका से अमृतसर एयरपोर्ट पर लौटा था और फिर बस के जरिए देर रात इन 73 लोगों को पंचकूला में लाया गया था. ये सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं.