पंचकूला: शहर में कोरोना ने अब तेजी से पैर फैलाने शुरू कर दिए हैं. पंचकूला में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 200 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. इसकी पुष्टि नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने की है.
200 नए मामले आए सामने
उन्होंने बताया कि पंचलकूला में 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. सीएमओ ने बताया कि मौजूदा समय में पंचकूला में अब तक 3,458 मरीज पॉजिटिव पाए जा चुके हैं और 1,286 केस एक्टिव है. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 38 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
बता दें कि, कोविड-19 केयर सेंटर में दिए जाने वाले खाने में बीते दिनों कॉकरोच निकला था जिस पर ह्यूमन राइट कमीशन ने स्वास्थ्य विभाग को स्वतच्छता को लेकर नोटिस भेजा है. डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि ह्यूमन राइट कमिशन द्वारा भेजे गए नोटिस का जवाब उनकी ओर से दिया जा रहा है.
वहीं कांग्रेस नेता रंजीता मेहता से इलाज के दौरान पारस अस्पताल द्वारा ज्यादा बिल वसूलने के मामले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक क्या करवाई की गई है, इस पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएमओ ने बताया कि मामले को लेकर एक कमेटी का गठन किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें- पलवल में दम तोड़ रही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना!
उन्होंने बताया कि कमेटी में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के मेंबर, एकाउंट्स के लोग और डॉक्टर कमेटी में शामिल रहेंगे और कमेटी ये जांच करेगी कि पारस अस्पताल द्वारा रंजीता मेहता से ज्यादा चार्ज लिया गया था या नहीं.