पंचकूला:जिले में कोरोना वायरस के मामले आए दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक के बाद एक रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज पंचकूला में सामने आ रहा है. रविवार को एक बार फिर पंचकूला में कोरोना वायरस ने दस्तक दी.
पंचकूला की रहने वाली 16 वर्षीय एक लड़की में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि ये 16 साल की लड़की पंचकूला के इंदिरा कॉलोनी के रहने वाली है. पंचकूला सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढे़ं-राहत: सोनीपत-रोहतक समेत इन जिलों में रविवार को नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज
सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में 2 जुलाई को इंदिरा कॉलोनी के 22 वर्षीय युवक में कोरोम संक्रमण की पुष्टि हुई थी और ये 16 साल की लड़की उसी युवक के संपर्क में आई थी, जिसके चलते लड़की में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित इस 16 वर्षीय लड़की को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित इस लड़की के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है और साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाई जा रही है.