पंचकूला:जिले में कोरोना कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. हर दिन कोरोना के सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार को पंचकूला में कोरोना के 157 नए मरीज पाए गए. वहीं पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई. पंचकूला नागरिक अस्पताल की डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मीनू सासन ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि 157 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से पाए गए हैं. साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
शनिवार को पंचकूला में मिले कोरोना के 157 नए मरीज, पांच मरीजों की हुई मौत डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाया जा रहा है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाईन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.
डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर मोबाइल मेडिकल टीम नियुक्त की गई है. टीम होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के घर जाकर उनके बॉडी टेंपरेचर, ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन लेवल और शुगर की जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें:भिवानी में बेहतर हो रहा है रिकवरी रेट, एक दिन में रिकॉर्ड 59 मरीज और हुए ठीक