पंचकूला:जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. शनिवार को जिले में कोरोना के 153 नए मरीज पाए गए. वहीं दो मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो गई. कोरोना से मरने वालों में चौकी गांव के 84 साल के एक बुजुर्ग और सेक्टर 19 की 62 साल की बुजुर्ग महिला शामिल हैं. पंचकूला में अब कोरोना से मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 79 हो गई है. पंचकूला सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पंचकूला का रिकवरी रेट अब बढ़कर लगभग 78 प्रतिशत हो गया है. उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्टिंग की दर भी बढ़ा दी गई है. जिसके चलते ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये 153 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 113 मरीज पंचकूला जिले से हैं. ये 113 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के विभिन्न क्षेत्रों व सेक्टरों से शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज सामने आए सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट किया जा रहा है. लक्षणरहित यानी एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. जबकि लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों को पंचकूला के विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड व कोविड केयर सेंटरों में भर्ती किया जा रहा है. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. साथ ही सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट बनाने व ट्रेस करने में जुट गया है. ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके व उनके सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजे जा सकें.
बता दें कि, पंचकूला में अब तक कुल 63593 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. पंचकूला में मौजूदा समय में 1086 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. जबकि 4498 मरीज ऐसे हैं. जो कोरोना से अब स्वस्थ हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ में मिले 207 नए कोरोना मरीज, 260 मरीज हुए डिस्चार्ज