हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला से सामने आए 15 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया है कि मंगलवार को जिले में 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एक मरीज को मौत भी कोरोना के कारण हुई है.

15 new corona positive case found in panchkula
पंचकूला से सामने आए 15 नए कोरोना केस, 1 मरीज की मौत

By

Published : Jul 28, 2020, 7:16 PM IST

पंचकूलाःमंगलवार को पंचकूला में 15 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है. जिस कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है वो पंचकूला के सेक्टर 21 के ऑलकेमिस्ट अस्पताल में दाखिल था. वहीं जिन 15 लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया है उनमें से 14 कोरोना संक्रमित मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं और 1 मरीज पंजाब के मोहाली का रहने वाला है.

सभी मरीज क्वारंटीन

पंचकूला नागरिक अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने इन 15 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि संक्रमितों का पता चलते ही सभी को क्वारंटीन कर दिया गया है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए गए लोगों की पहचान की जा रही है. ताकि जल्द से जल्द उन्हें भी क्वारंटीन कर इसे फैलने से रोका जाए.

ITBP के 4 जवान संक्रमित

पंचकूला में आज जिन लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है उनमें से कुछ मरीज महेशपुर, सूरजपुर, कालका, भीड़ घग्घर, सेक्टर 23 के रहने वाले हैं. इसके अलावा आईटीबीपी के 4 जवानों में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और उसके आस-पास के लगते इलाके बफर जोन में शामिल रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःअंबाला में कोरोना से 2 मरीजों की मौत, 38 नए केस आए सामने

पंचकूला में 228 एक्टिव केस

बता दें कि पंचकूला में अब तक कुल 587 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिसमें से 452 मरीज पंचकूला के रहने वाले हैं और 108 मरीज पंचकूला से बाहर के रहने वाले हैं. जबकि 27 वो मरीज हैं जोकि यूएसए से डिपोर्ट हुए थे. वहीं मौजूदा समय में पंचकूला में कुल 228 कोरोना के एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है और अब तक 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details