हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैश कलेक्शन कर्मचारी से 15 लाख रुपये की लूट, हमलावरों ने पेट में घोंपा चाकू - सेक्टर 16 बुढ़नपुर पंचकूला

पंचकूला में कैश कलेक्शन कर्मचारी से 15 लाख रुपये की लूट (robbery in panchkula) की खबर सामने आई है. तीन बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने कैश कलेक्शन कर्मचारी के पेट में चाकू घोंपकर वारदात को अंजाम दिया.

robbery from cash collection employee in panchkula
robbery from cash collection employee in panchkula

By

Published : Oct 3, 2022, 5:45 PM IST

पंचकूला: कैश कलेक्शन करके जा रहे कंपनी कर्मचारी पर चाकू से हमला कर 15 लाख रुपये लूटने (robbery from cash collection employee in panchkula) का मामला सामने आया है. सोमवार को तीन बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. पूरा मामला पंचकूला सेक्टर 16 स्थित बुढ़नपुर (sector 16 budhanpur panchkula) का बताया जा रहा है.

बुढ़नपुर में तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश कलेक्शन बॉय को चाकू मारकर 15 लाख रुपये लूट (robbery in panchkula) लिए. बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. इस वारदात में घायल युवक को इलाज के लिए सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नया गांव निवासी लक्ष्मी नारायण एक कंपनी में कैश कलेक्शन (cash collection company panchkula) का काम करता है.

खबर है कि सोमवार सुबह युवक कैश कलेक्शन करने के लिए बुढ़नपुर पहुंचा था और दोपहर करीब 12:30 बजे वो तकरीबन 15 लाख का कलेक्शन करके वापस जा रहा था. उसी दौरान उसे एक फोन आया, तो उसने फोन सुनने के लिए कार रोक दी. तभी तीन लड़के आए और उससे रुपयों से भरा बैग छिनने लगे. जब युवक ने बैग नहीं छोड़ा तो आरोपियों ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया.

ये भी पढ़ें- घर के बाहर खड़े शख्स की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन युवकों ने बरसाई गोलियां

जिसके बाद आरोपी रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. बैग में करीब 15 लाख रुपये कैश बताया जा रहा है. जो कि 2 दिन की कलेक्शन थी, क्योंकि रविवार को ऑफिस बंद होता है. इसलिए दुकानों से दो दिन का कैश एकत्रित हुए था. पंचकूला पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कैश रिकवरी की कोशिश की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details