हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुधवार को पंचकूला में मिले कोरोना के 140 नए मरीज, एक की हुई मौत - पंचकूला कोरोना रिपोर्ट

बुधवार को पंचकूला में कोरोना के 140 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं एक कोरोना मरीज की मौत भी हो गई है. इसी के साथ पंचकूला में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 50 हो गई है.

बुधवार को पंचकूला में मिले कोरोना के 140 नए मरीज, एक मरीज की हुई मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 4:49 PM IST

पंचकूला:जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले दो सप्ताह से हर दिन कोरोना के सैंकड़ों मरीज जिले में सामने आ रहे हैं. बुधवार को भी पंचकूला में कोरोना के 140 नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हो गई है.

पंचकूला सीएमओ डॉ. जसजीत कौर ने इन मरीजों के मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बुधवार को एक कोरोना मौत के बाद पंचकूला में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या अब 50 हो गई है.

उन्होंने बताया कि बुधवार को जो कोरोना के मरीज सामने आए हैं. वो पंचकूला के विभिन्न सेक्टरों और ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. वहीं कुछ कोरोना मरीज विभिन्न जिलों व राज्यों से भी हैं. डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर वे कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं जो पहले से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.

ये भी पढ़ें:कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए यमुनानगर के 10 इलाके

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. वहीं इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी स्वास्थ्य विभाग आईसोलेट करने की प्रक्रिया में जुट गया है. साथ ही इन कोरोना मरीजों के संपर्क में आए व्यक्तियों की भी स्वास्थ्य विभाग लिस्ट बना रहा है. ताकि उन्हें ट्रेस करके उनके भी सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details