पंचकूला:जिले के सेक्टर-20 में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक पर 12 साल की नाबालिग के साथ दो महीनों से दुष्कर्म करने का आरोप है. पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को इस बारे में शिकायत की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो पाया.
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम महेश है, जो पंचकूला के सेक्टर 20 स्थित गांव बड़ी कुंडी का रहने वाला है. गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने आरोपी महेश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
आरोपी दो महीने से कर रहा था दुष्कर्म
मामले की जांच अधिकारी रीटा देवी ने बताया कि आरोपी पीड़िता का पड़ोसी था और पिछले करीब दो महीनों से 12 साल की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब बच्चे ने अपनी मां को इसकी शिकायत की. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया था. जहां से कोर्ट ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: विशेष सुरक्षा के साथ मुंबई से मनाली जा रही हैं कंगना
हर साल देश के सभी राज्यों से दुष्कर्म, यौन शोषण जैसी घटनाएं सामने आती रहती है और क्राइम के ग्राफ में भी हर साल बढ़ोतरी देखने को मिलती है. महिलाओं, छोटी बच्चियों के प्रति बढ़ते अपराध को देखते हुए कई महिला संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता सड़कों पर भी उतरे और रेप जैसी घटनाओं पर रोक लगाने और सख्त कानून बनाने की मांग उठाते रहे. लेकिन आए दिन ऐसे मामलों के सामने आने से ये पता चलता है कि ऐसे घिनौने अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों के दिल और दिमाग में कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं.