पंचकूला:हरियाणा में अंतरराज्यीय मूवमेंट के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य है. अभी तक करीब 13 हजार लोगों ने घर जाने की अनुमति दी गई है. लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को जब अंतरराज्यीय मूवमेंट के पारे में पता चला, तो पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल में भीड़ लग गई. सभी प्रवासी मजदूर अपना मेडिकल कराने पहुंचे थे.
मेडिकल कराने पहुंचे एक मजदूर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का रहने वाले है और यहां लंबे समय से फंसे हुए है. उन्होंने बताया कि वो अपने गांव लौटना चाहते हैं. जिसके लिए वे आज अपना मेडिकल कराने आया है. उन्होंने बताया कि वो तीन महीने पहले काम के सिलसिले में पंचकूला आए थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से यहां फंस गए.
13 हजार लोगों को पंचकूला से वापस अपने राज्य जाने की मिली अनुमति वहीं मेडिकल कराने आए एक अन्य मजदूर ने बताया कि वह भी अपना मेडिकल कराने आया है. उसने बताया कि वह बिहार का रहने वाला है और करीब तीन महीने से वह अभयपुर कॉलोनी में रह रहा है.
अस्पताल में लगी प्रवासी मजदूरों की लंबी लाइन के बारे में सिविल सर्जन जसजीत कौर ने बताया कि कुछ प्रवासी मजदूर अपने घर जाना चाहते हैं. जिन्हें डिप्टी कमिश्नर ने घर जाने की अनुमति दे दी है. उन लोगों का मेडिकल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मेडिकल कराने के बाद सभी लोग अपने अपने राज्य को जा सकते हैं.
सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि करीब 13000 लोगों की लिस्ट उन तक पहुंची है. जो वापस अपने राज्य में जाना चाहते हैं. इसलिए वे अपना मेडिकल कराने अस्पताल आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल के साथ-साथ हर सेक्टर की डिस्पेंसरी में मेडिकल करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
बता दें कि जिन 13 हजार लोगों को वापस अपने राज्य लौटने की अनुमति मिली है. उनमे से अधिकतर असम, बिहार, युपी औ पश्चिम बंगाल के हैं.
इसे भी पढ़ें:हालात सामान्य करने की तरफ बढ़ रही सरकार, बसें चलाने के लिए कई राज्यों को लिखा पत्र- सीएम