पंचकूला:अच्छी बात ये है किजिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हो रही है. मौजूदा समय में पंचकूला में पांच कोरोना मरीज उपाचाराधीन हैं. पंचकूला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार के दिन दो लोगों को छुट्टी दे दी गई है. जिससे अब जिले में कोरोना के सिर्फ पांच मरीज उपचाराधीन हैं.
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला में स्थिति अभी नियंत्रण में है. पिछले करीब एक हफ्ते से कोरोना का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है.
पंचकूला में 13 कोरोना मरीज हुए ठीक, पांच मरीज उपचाराधीन सीएमओ ने बताया कि 18 पॉजिटिव मामलों में से 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिन्हें छुट्टी दी जा चुकी है. उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पांच पॉजिटिव मरीज अभी भी उपाचाराधीन हैं.
बता दें कि तबलीगी जमात के 9 लोग सेक्टर 15 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद सेक्टर 15 को सील कर दिया गया था. सेक्टर 15 को खोलने जाने के सवाल पर सीएमओ ने बताया कि गाइडलाइंस के मुताबिक लास्ट कोरोना मामला सामने आने के 28 दिन तक सेक्टर 15 को सील करने की हिदायत है. उन्होंने कहा कि आगे आने वाले हालातों के मुताबिक देखा जाएगा कि सेक्टर 15 को खोला जाए कि नहीं.
बता दें कि एक तरफ जहां पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं हरियाणा में मरीजों की संख्या दिन पर दिन घट रही है. हरियाणा में अबतक कुल 301 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 213 ठीक हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केसों की संख्या हुई 85