पंचकूला: स्वास्थ्य विभाग की ओर से पंचकूला में अबतक 9064 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए हैं. उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि 9064 में से 8733 लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा 150 लोगों के सैंपल अभी आने बाकी हैं.
उपायुक्त ने बताया कि अभी तक पंचकूला में 105 कोरोना मरीज मिले हैं, जिनमें से 50 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि बाकी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा 49 दूसरे जिलों और राज्यों के लोग भी पॉजिटिव मिले हैं.
मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-12 में 12 और लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जो घोषित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट ने अब तक 50471 स्क्रीनिंग और 109617 व्यक्तियों की घर- घर जाकर स्क्रीनिंग की है.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 200 पार, शुक्रवार को मिले 421 नए मरीज
इसके अलावा आशा कार्यकर्ताओं ने तीसरे चरण में 4 लाख 1 हजार 666 व्यक्तियों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. उपायुक्त ने बताया कि जिले के 1215 व्यक्तियों को होम क्वारंटीन किया गया है और एमएसयू की टीमों ने 60 नमूने लिए हैं.