पंचकूला: शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की दिशा में हरियाणा अग्रसर है. अब गुरुग्राम व अंबाला के बाद हरियाणा में 100 प्रतिशत पात्र आबादी को वैक्सीन लगाने वाला तीसरा जिला पंचकूला (100 percent corona vaccination in panchkula) बना है. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के अथक प्रयास के चलते यह सफलता मिली है. पंचकूला के लोगों ने भी वैक्सीन लगवाने में उत्साह दिखाया है. जिसके चलते पंचकूला ने हरियाणा में तीसरा स्थान हासिल किया है.
डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर मीनू सासन ने बताया कि टीकाकरण पिछले साल 16 जनवरी से शुरू हुआ था. जब मुझे कोविड के टीकाकरण का प्रभार सौंपा गया, तो मैं घबरा गई थी क्योंकि ये एक बहुत बड़ा काम था. मुझे भी खुशी है कि मुझे जिम्मेदारी दी गई, और काम पूरा किया गया. डॉक्टर मीनू सासन के अनुसार पंचकूला में अब तक वैक्सीन की पहले डोज 110.6 प्रतिशत यानि 5 लाख 36 हजार 268 लोग लगवा चुके हैं. जबकि दूसरी डोज 100.45 प्रतिशत 4 लाख 46 हजार 658 लोग लगवा चुके हैं.