पलवल: जिले के गांव गहलब में होली का पर्व अभिशाप में बदल गया. गांव के 26 वर्षीय युवक की 2 दिन पहले हुई मामूली कहासुनी को लेकर आधा दर्जन से अधिक युवकों ने धुलेड़ी की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक युवक के पिता की शिकायत पर बहीन थाना पुलिस ने 6 नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अभी सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
दुलेड़ी के दिन जहां देशभर में प्रेम और भाईचारे के प्रतीक होली के पावन पर्व पर लोगों द्वारा एक-दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर बधाई दी जा रही थी, वहीं देर शाम गांव गहलब में एक 26 वर्षीय युवक महेश सहरावत की गांव के ही आधा दर्जन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मृतक महेश के पिता शेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि बुधवार की शाम करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि उसके बेटे पर हमला हुआ है. जैसे ही वह घटनास्थल गांव के अड्डे पर पहुंचे, तो वहां उन्हें महेश का दोस्त मुकेश मिला.
मुकेश ने बताया कि वह दोनों बाइक पर सवार होकर गांव के अड्डे पर पहुंचे थे. वहां पहले से घात लगाकर बैठे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने महेश को गोली मार दी. पीड़ित के अनुसार इस वारदात में गांव गहलब निवासी धर्मपाल पुत्र होशियार और शेखर पुत्र ब्रह्मजीत, गदपुरी निवासी मुकेश उर्फ सूखा पुत्र जयपाल, दानी उर्फ लंगड़ा निवासी गांव कामर यूपी और दो तीन अन्य लोग जिनमें, भोला पुत्र बिजेंद्र नम्बरदार, सूरज पहलवान पुत्र धर्मवीर निवासी गहलब शामिल हैं. सभी ने महेश को घेर लिया. मुकेश उर्फ सुखा ने महेश को सीधे गोली मार दी. सभी हथियारों से लैस होकर आए थे.
आनन-फानन में महेश को पलवल के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. गोली मृतक युवक के सिर में लगी. मृतक महेश एक दुकानदार था. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर सभी नामजद व अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि 2 दिन पहले मृतक युवक महेश की आरोपियों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. बस उसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें-पलवल में नकल रहित परीक्षाएं कराने के लिए पुलिस ने संभाला मोर्चा