पलवल: मुंडकटी थाना क्षेत्र पलवल में बाइक सवार तीन लोगों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. गोली लगने से पुत्र की मौत (Youth shot dead in palwal) हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पिता को फरीदाबाद के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जांच अधिकारी खेमचंद ने बताया कि औरंगाबाद गांव निवासी नरेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता भारत व भाई सुमित गुरुवार की सुबह घर से खेतों पर काम करने के लिए गए थे. उसी दौरान गांव निवासी ललित उर्फ ललति का फोन पीड़ित के भाई सुमित के पास आया और गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को टोल फ्री नंबर 112 पर दी. दस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को संभालते हुए कहा कि यदि अब कुछ हुआ तो हमें बता देना.
पुलिस के जाने के बीस मिनट बाद ललित उर्फ ललति पुत्र जसमत, सुमीत पुत्र ताराचंद उर्फ पप्पू व सुंदर पुत्र ओमबीर निवासी औरंगाबाद तीनों हथियारों से लैस होकर एक बाइक पर आए और आते ही पीड़ित के भाई सुमित को गोली मार दी. आरोपी पीड़ित के पीछे भी भागे लेकिन वो जान बचाकर अपने पिता के पास पहुंचा तो देखा पिता भारत को पहले ही गोली मारी हुई थी. बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था.
पीड़ित परिजनों की मदद से अपने भाई व पिता को उपचार के लिए लेकर जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां पर चिकित्सकों ने उसके भाई सुमित को मृत घोषित कर दिया. पिता भारत की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद फरीदाबाद के लिए रेफर कर दिया गया. पीड़ित का आरोप है कि इस हत्याकांड में ललित उर्फ ललति की मां रामवती का भी हाथ है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार हैं. जिनकी गिरफतारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. आरोपियों को जल्द से जल्द से गिरफतार कर लिया जाएगा.