पलवल: होडल में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि रंजिश के चलते करीब 12 युवकों ने दुर्गा प्रसाद नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके शव को हसनपुर रेलवे पुल के नीचे फेंक दिया. सूचना मिलते ही होड़ल जीआरपी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. मृतक के भाई के बयान के आधार पर पुलिस ने 10 नामजद समेत कई लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें- Sonipat Crime News: गोली मारकर युवती की हत्या का मामला, सोनीपत पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में बताई हत्या की वजह
जांच अधिकारी चंद्रपाल ने बताया कि कच्चा तालाब होड़ल निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत दी थी. जिसमें उसने बताया कि 24 सितंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे उसके भाई दुर्गा प्रसाद के पास एक फोन आया. उसके बाद वो और उसका भाई घर से बाहर निकले. वहां पहले से ही अमित, आकाश, मनीष, चंद्रपाल, मनोज, नीले, बिरमन, अनिल और सुनील नाम के लड़के लाठी-डंडों से लैस खड़े थे. जिन्होंने दोनों भाईयों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
हमले के दौरान दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई. आरोपी दोनों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. जिसको उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. 25 सितंबर की रात करीब 10 बजे के आसपास उसके भाई दुर्गा प्रसाद के पास फिर से एक फोन आया. उसके बाद दुर्गा प्रसाद घर से अकेला बाहर चला गया और वापस घर नहीं आया. काफी देर होने पर भी जब दुर्गा प्रसाद वापस घर नहीं आया. तो उन्होंने दुर्गा प्रसाद के फोन पर फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद था.
उन्होंने आस-पास उसकी काफी तलाश भी की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग पाया. अगले दिन 26 सितंबर को जब उन्होंने दुर्गा प्रसाद के फोन पर फोन किया, तो फोन जीआरपी पुलिस चौकी होडल के पुलिसकर्मी ने उठाया और उनसे हसनपुर रेलवे पुल के नीचे आने को कहा. जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि वहां दुर्गा प्रसाद मृत पड़ा हुआ था. उसकी एक आंख फूटी हुई थी. हाथ, पैर और छाती पर चोटों के निशान थे.
ये भी पढ़ें- Firing in Karnal: करनाल में शख्स की हत्या, कार सवार चार बदमाशों ने 15 राउंड से ज्यादा की फायरिंग, गैंगवार से जुड़ा है मामला
इसके बाद पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी और शिकायत में बताया कि उसके भाई की मौत ट्रेन दुर्घटना से नहीं हुई है, बल्कि आरोपियों ने उसके भाई की हत्या करके शव को हसनपुर रेलवे पुल के नीचे रेलवे ट्रैक के समीप डाला है. पुलिस ने केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं. उसी आधार पर कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.