पलवल: होली के मौके पर ज्यादातर लोग अपने गिले शिकवों को दूर करते हैं, लेकिन पलवल में आठ महीने पुरानी रंजिश को निकालने के लिए रंगों की होली को खून की होली में तब्दील कर दिया.
जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन हमलावरों ने 20 वर्षीय युवक की हत्या कर दी और दूसरे युवक का लोहे की रॉड से हमला कर पैर तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलने पर कैंपथाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी.
होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या बता दें कि असावटी मोड़ पर रेड रॉक सिनेमा के पास दिनेश पर कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर उसका पैर तोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
दिनेश का दोस्त इल्ला जब उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घर से पैसे लेने के लिए निकला तो रास्ते में उन्ही हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे चाकुओं से गोद दिया. घायल को उपचार के लिए पलवलके सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे फरीदाबाद के लिए रेफरकिया. पलवल से निकलते ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया.
होली पर चाकुओं से गोदकर हत्या हमले में घायल दिनेश ने बताया कि लगभग 9 महीने पहले इल्ला ने रिंकु जौनापुरिया को आपसी कहासुनी में थप्पड़ मार दिया था जिसकी रंजिश को लेकर हमारे ऊपर उन्होंने आरोपी सुशील, कल्लू और उधम के साथ कुछ युवकों से हमला कराया. जिन्होंने शराब पी हुई थी. मेरी टांग तोड़ने के बाद इल्ला को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल में रखवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.