पलवल: हरियाणा के पलवल में मुंडकटी थाना क्षेत्र में ओयो होटल में कमरा नहीं मिलने पर हथियारों से लैस होकर आए तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इतना ही नहीं बदमाशों के द्वारा ईंट और पत्थरों से तोड़फोड़ करने का मामला भी सामने आया है. पूरी घटना भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. ये घटना मंगलवार रात 12 बजे की है.
सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रही है तस्वीरें गांव मित्रोल के समीप स्थित एक ओयो होटल की है, जहां देर रात तीन युवक कमरा लेने के लिए पहुंचे. होटल संचालक ने कमरा खाली नहीं होने की बात कही. बस इसी बात पर युवकों ने ओयो होटल में पहले तो ईंट पत्थरों से तोड़फोड़ शुरू कर दी और जब होटल संचालक से ओयो होटल का गेट खोलने के लिए कहा गया तो उसने गेट खोलने से साफ इनकार कर दिया. जिसके बाद युवकों ने होटल पर अंधाधुंध गोलियां चलाई. गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और बेखौफ बदमाश इस वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.