हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, केंद्र संचालक पर टाॅर्चर का आरोप - Death in de addiction center Palwal

पलवल नशा मुक्ति केंद्र (Palwal Drug De addiction Center) में नशे की लत छुड़वाने के लिए भर्ती युवक की (youth died in Palwal) मौत हो गई. मृतक की मां ने केंद्र संचालक पर युवक को टॉर्चर करने का आरोप लगाया है.

नशा मुक्ति केंद्र में नशे की लत छुडाने आए युवक की मौत
नशा मुक्ति केंद्र में नशे की लत छुडाने आए युवक की मौत

By

Published : Jul 8, 2022, 8:42 PM IST

पलवलः नशे की लत छुड़वाने के लिए पलवल नशा मुक्ति केंद्र में (Palwal Drug De addiction Center) आए पच्चीस वर्षीय युवक विजय की तबीयत बिगड़ने से मौत (youth died in Palwal) हो गई. मृतक कृष्णा काॅलोनी का रहने वाला था और शराब पीने की लत लगी हुई थी. उसकी मां उसकी ये लत छुड़वाना चाहती थी, इसलिए उसने अपने बेटे विजय को असावटा रोड पर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ रखा था. पहले भी युवक 4 महीने तक नशा मुक्ति केंद्र में रहा था, लेकिन बाहर आते ही उसे फिर शराब पीने की लत लग गई थी.

युवक की मां ने दोबारा उसको नशा केंद्र में भेज दिया और वो पिछले दो महीनों से वहीं था. विजय की मां के मुताबिक उसकी अपने बेटे से बात हुई थी. जिसमें उसने बताया था कि उसे पांच-सात दिनों से बहुत टाॅर्चर (Torcher in de-addiction center) किया जा रहा है और उसके पेट में दर्द है. जिसेक बाद विजय की मां अपने बेटे से मिलने पहुंची. विजय की मां ने देखा कि उसकी तबीयत खराब थी. वहीं केंद्र संचालक सुंदर ने कहा कि ये ड्रामा कर रहा है.

विजय की मां उसकी खराब हालत के देखते हुए अपने बेटे को तुरंत अस्पताल ले गई. जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बेटे की मौत के बाद महिला ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर कईं आरोप लगाए हैं. महिला अनिता का कहना है कि केंद्र संचालक उनसे बकाया रुपये भी मांग रहा है. पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. पीड़िता ने प्रशासन से न्याय (Palwal administration) की गुहार लगाते हुए आरोपी संचालक के खिलाफ उचित कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है.

इस पूरे मामले पर कैंप थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने (Police station Palwal) बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र संचालक के हिरासत में लेकर जल्द पूछताछ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details