पलवलः जिले के किठवाड़ी रेलवे पुल के नीचे चलती ट्रेन से गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है.
पलवल में चलती ट्रेन से गिरा 22 वर्षीय युवक, मौके पर मौत - ट्रेन से गिरा युवक
पलवल के किठवाड़ी रेलवे पुल के नीचे चलती ट्रेन से गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई.
![पलवल में चलती ट्रेन से गिरा 22 वर्षीय युवक, मौके पर मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2784229-877-4d99062f-5749-4cf7-a95b-571c309d973b.jpg)
मृतक का शव
ट्रेन से गिरने से युवक की मौत
मृतक की पहचान अजय कुमार निवासी गांव जरौली जिला हाथरस (यूपी) के रूप में हुई है. अजय पलवल के मोहन नगर में रहता था और मेहनत मजदूरी का काम करता था. मृतक के परिजनों की शिकायत धारा-174 की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है.