हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में 26 साल के युवक को चाकू से गोदा, छाती और पेट पर किया वार, हालत गंभीर - पलवल में युवक से मारपीट

पंचवटी कॉलोनी पलवल में विकास नाम के युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आया है. युवकी की छाती और कमर में चाकू (youth attacked with knife in palwal) घोंपा गया है. इस वारदात में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

youth attacked with knife in palwal
youth attacked with knife in palwal

By

Published : Jun 30, 2022, 9:50 PM IST

पलवल: कैंप थाना क्षेत्र पलवल में खूनी झड़प का मामला सामने आया है. खबर है कि पांच से 6 युवकों ने 26 साल के विकास को चाकू (youth attacked with knife in palwal) से गोद दिया. जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक का सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. पंचवटी कॉलोनी पलवल (palwal panchavati colony) निवासी विकास के पिता शिव राम ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका 26 साल का बेटा मोबाइल की दुकान चलाता है.

28 जून की रात 1 बजे के करीब सूचना मिली कि विकास को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है. जिसका सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. सूचना मिलने पर विकास के पिता शिव राम अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद विकास को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. शिव राम का आरोप है कि उसका बेटा विकास अपने कुछ दोस्तों को छोड़ने के लिए कैंप जा रहा था. तभी गोलाया पब्लिक स्कूल के पास कुछ युवक कार में घात लगाए बैठे थे. जिसमें अंजूम और चार-पांच अन्य युवक थे.

घात लगाकर बैठे युवकों ने विकास की कार रुकवाई और उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद अंजूम नाम के युवक ने विकास की छाती और कमर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. जिससे विकास घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. झगड़े का शोर सुनकर लोग वहां एकत्रित हो गए. जिसके बाद आरोपी विकास को जान से मारने की धमकी देते हुए कार में सवार होकर फरार हो गए. विकास के पिता शिव राम की शिकायत पर पलवल पुलिस ने छह युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पलवल पुलिस के मुताबिक गोलाया पब्लिक स्कूल के नजदीक एक पार्षद की जीत का जश्न चल रहा था. जिसकी वजह से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और दोनों पक्षों में मारपीट हुई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दक्षिण रेंज रेवाड़ी एम रवि करण ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस मामले का गलत प्रचार किया जा रहा है. ये कोई जातीय झगड़ा नहीं है. पुलिस मामले में पूरी जांच कर चुकी है. ये केवल दो पक्षों का आपसी झगड़ा है. जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details