हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: अपराधियों के हौंसले बुलंद, युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या - पलवल हिंदी समाचार

पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी में बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक के शव को प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में डालकर मौके से फरार हो गए.

Young man murder in palwal
युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

By

Published : Dec 4, 2019, 11:37 PM IST

पलवल: जिले में बदमाशों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बदमाश आए दिन किसी ना किसी घटना को अंजाम देकर बड़े आराम से फरार हो जाते हैं और बाद में पुलिस मामला दर्ज कर जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात करती है.

पलवल में युवक की हत्या

ऐसा ही एक मामला कैंप थाना क्षेत्र अंतर्गत पलवल की प्रकाश विहार कॉलोनी से सामने आया है. जहां बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर एक 27 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतक के शव को प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में डालकर मौके से फरार हो गए.

युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, देखें वीडियो

शव का पोस्टमार्टम कराया गया

सुचना मिलते ही कैंप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक युवक के भाई रिंकू ने बताया कि वो तीन भाई-बहन है. जिनमे योगेंदर सबसे बड़ा है और उसके पिता सतीश की करीब 4 - 5 साले पहले ही बीमारी के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद से उसका बड़ा भाई योगेंदर बस चलाकर उनके पुरे परिवार का पालन पोषण कर रहा था.

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

जांच अधिकारी एएसआई रामजीवन ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 7 बजे सुचना प्राप्त हुई कि पलवल की प्रकाश कॉलोनी स्थित खाली प्लॉट में एक 27 वर्षीय युवक का शव लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है. सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामले में मृतक के भाई रिंकू की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान गांव इंडरी निवासी 27 वर्षीय योगेंदर उर्फ सोनू के रूप में हुई है. जिसकी बीती देर रात अज्ञात युवकों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले की जांच जारी है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हैदराबाद की महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना पर छात्रों में रोष, निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details