हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पलवल में योग प्रतियोगिता का आयोजन - नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंति न्यूज

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हरियाणा योग सोसायटी ने पलवल गीता भवन में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नौ से 14 और सीनियर वर्ग में 15 से 25 आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया.

Yoga competition was organized in Palwal
Yoga competition was organized in Palwal

By

Published : Jan 23, 2020, 4:17 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 4:46 PM IST

पलवल: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर हरियाणा योग सोसायटी ने पलवल गीता भवन में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में नौ से 14 और सीनियर वर्ग में 15 से 25 आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर योग प्रतियोगिता

भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी और प्रतियोगिता के संयोजक हेमदत्त ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि योग हमारे देश की प्राचीन धरोहर है.

पलवल में योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जूनियर वर्ग में 9 से 14 आयु वर्ग के खिलाडियों ने भाग लिया

हेमदत्त ने कहा कि योग के माध्यम से हम अपने जीवन में बदलाव ला सकते हैं. योग के जरिए असाध्य रोगों का इलाज संभव है. बचपन से ही यदि योग में रूचि ली जाए तो योग हमारे आत्मबल को मजबूत करता है. हरियाणा योग सोसायटी का मकसद है कि युवाओं को एक ऐसा मंच प्रदान करना जिसके माध्यम से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.

ये भी पढ़ें- गोद लिए गांव को भूल गए पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! मूलभूत सुविधाओं को तरह रहे ग्रामीण

योग में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके दिव्यांग गयाशीराम ने बताया कि आज योग का युग है. योग से जुडने पर व्यक्ति अपने अंदर की शक्ति, बुद्धि और विवेक को बढ़ा सकता है. हमारे देश शुरू से ही योग में विश्व गुरू रहा है. देश के अनेक ऋषियों और मुनियों ने योग का संदेश दुनिया को दिया था आज हमें युवाओं को भी योग से जोड़ना है.

Last Updated : Jan 23, 2020, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details