पलवल: जिले के नागरिक अस्पताल में शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डॉक्टरों ने लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. नागरिक अस्पताल पलवल के एसएमओ डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य बढ़ती हुई जनसंख्या की तरफ ध्यान देना है और जनसंख्या को कंट्रोल करने में अपना योगदान देना है.
उन्होंने बताया कि विश्व के कई देशों में बढती हुई जनसंख्या बड़ी समस्या का रूप धारण करती जा रही है. बढ़ती हुई जनसंख्या विकासशील देशों के लिए गहरी चिंता का विषय है. इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि जनसंख्या को नियंत्रित करने में अपना सहयोग दें.
उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में आने वाली महिलाओं को भी जागरूक किया गया है कि वो एक बच्चे के जन्म के बाद में कम से कम पांच वर्ष तक दूसरा बच्चा न करें. साथ ही कोशिश करें कि दो बच्चों के बाद तीसरे बच्चे को जन्म ना दें. महिलाऐं अपने स्वास्थ्य की ओर विशेष ध्यान दें और फैमिली प्लानिंग करें.