पलवल:नागरिक अस्पताल में शनिवार 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस मनाया गया. सिविल सर्जन डॉ. ब्रहमदीप सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम में 30 हीमोफीलिया मरीजों और उनके परिजनों ने हिस्सा लिया.
इस अवसर पर हीमोफीलिया मरीजों के लिए ड्राइंग, कविता व हीमोफीलिया से संबंधित एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई. इस मौके पर हीमोफीलिया रोग विशेषज्ञ एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. दिव्या अग्रवाल ने बताया कि हीमोफीलिया एक जन्मजात बीमारी है. जो मनुष्य के शरीर में पाए जाने वाले प्रमुख 13 प्रोटीन में से किसी एक प्रोटीन की कमी के कारण होती है.
कई बार इस बीमारी की पहचान बचपन में नहीं हो पाती है. बीमारी के लक्षण पाए जाने पर लोगों को इसकी तरफ ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पलवल के नागरिक अस्पताल में हीमोफीलिया का इलाज किया जाता है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के 70 फीसदी मरीजों में यूके स्ट्रेन से फैल रहा कोरोना, PGI निदेशक ने बताई संक्रमण की असली वजह
प्रत्येक गुरुवार को हीमोफीलिया ओपीडी रहेगी एवं बच्चों के वार्ड में एक बेड हीमोफीलिया के बच्चों के लिए आरक्षित रहेगा. एक आशा वर्कर अपने सर्वे में हीमोफीलिया के बच्चों का भी मूल्यांकन करेगी. उन्होंने बताया कि हीमोफीलिया की बीमारी से पीड़ित बच्चों के आईकार्ड बनाए जाएंगे.