पलवल: जिला बाल कल्याण विकास परिषद की ओर से गांव कोंडल में महिला सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में गांव की आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हेल्पर और सैंकड़ों मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान चौपई पार्टियों ने ब्रज की पारंपरिक वेशभूषा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर अपनी अभिव्यक्ति दी.
महिला सशक्तिकरण के मामले में कोंडल गांव का हरियाणा में अव्वल स्थान है. इस गांव में लडक़ों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा है. सीएम मनोहर लाल लड़कियों की बढ़ती आबादी को लेकर गांव को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दे चुके हैं.
पलवल के कोंडल गांव में महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन