हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल के कोंडल गांव में महिला सम्मान समारोह

पलवल जिले के कोंडल गांव में महिला सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गांव की सैकड़ों मेधावी छात्राओं और वर्करों को पुरस्कृत किया गया.

womens honor ceremony organized in kondal village palwal
पलवल के कोंडल गांव में महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

By

Published : Mar 7, 2020, 11:50 PM IST

पलवल: जिला बाल कल्याण विकास परिषद की ओर से गांव कोंडल में महिला सम्मान समारोह और होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में गांव की आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, हेल्पर और सैंकड़ों मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. इस दौरान चौपई पार्टियों ने ब्रज की पारंपरिक वेशभूषा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर अपनी अभिव्यक्ति दी.

महिला सशक्तिकरण के मामले में कोंडल गांव का हरियाणा में अव्वल स्थान है. इस गांव में लडक़ों के मुकाबले लड़कियों की संख्या ज्यादा है. सीएम मनोहर लाल लड़कियों की बढ़ती आबादी को लेकर गांव को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दे चुके हैं.

पलवल के कोंडल गांव में महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

इस अवसर पर हरियाणा बाल कल्याण विकास परिषद के मानद सचिव कृष्ण ढुल ने कहा कि बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें. क्योंकि बेटियां आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. उन्होंने कहा कि गांव कौंडल में मिनी बाल भवन बनवाया जाएगा. ग्राम पंचायत से जमीन का प्रस्ताव मिलते ही भवन के निर्माण का कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब तक बाल भवन बनकर तैयार नहीं होता. तब तक गांव में कंप्यूटर, सिलाई, कढाई, बुनाई और ब्यूटी पार्लर कोर्स की क्लासेज अन्य स्थान पर चलाई जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले एक अप्रेल से सभी क्लासेज शुरू कर दी जाएंगी.

ये भी पढ़ें:ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा

ABOUT THE AUTHOR

...view details