पलवल:जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. प्रतियोगिता का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने किया.
महिला प्रतियोगिता का आयोजन
परियोजना अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि पलवल खंड एक और पलवल खंड दो की महिलाओं व लड़कियों के लिए खंड स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 17 साल से ऊपर की लड़कियां और 30 साल से ऊपर की महिलाऐं भाग लिया. प्रतियोगिता में 6 प्रकार की दौड़ शामिल की गई है.
महिला खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, देखें वीडियो प्रतियोगिता में ये खेल थे शामिल
इस प्रतियोगिता में 17 साल से लेकर 30 साल तक की महिलाओं के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ और पांच किलोमीटर की साईकिल रेस शामिल थे. इसके अलावा 30 साल से ऊपर की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, मटका दौड़ और चम्मच में आलू रखकर दौड़ लगाना शामिल किया गया. इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ऐसा प्लेटफार्म देना है, जिसमे ग्रामीण महिलाऐं खेलों में भाग ले सकें.
ये भी जाने- रेवाड़ी: दो दिन की हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, कहा- बैंकों को नुकसान पहुंचा रही सरकार
महिलाओं को जागरुक करना प्रतियोगिता का मकसद
उन्होंने बताया कि खंड स्तर पर आयोजित होने के बाद ये प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी. इसके बाद राज्य स्तर पर भी ऐसे प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने महिलाओं से अपील की और कहा कि महिलाऐं अपने घरों से निकले और इस तरफ की प्रतियोगिताओं में भाग लेकन अपनी प्रतिभा को दिखाऐ. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को जागरुक करना है.