हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फ्री बस सेवा ना होने से कुछ महिलाएं खुश तो कुछ निराश, सुनिए क्या कहा? - haryana roadways free travel

रक्षाबंधन के त्योहार पर इस साल महिलाएं फ्री में यात्रा नहीं कर पाएंगी. इसको लेकर महिलाओं की अपनी-अपनी राय है. कुछ महिलाएं सरकार के फैसले के साथ हैं, तो कुछ महिलाएं सरकार के निर्णय से इत्तेफाक नहीं रखती.

रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा ना होने पर महिलाओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया
रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा ना होने पर महिलाओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया

By

Published : Aug 1, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Aug 1, 2020, 7:25 PM IST

पलवल: कोरोना महामारी रक्षाबंधन के पावन त्योहार पर भी असर डाल रही है. वहीं कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने महिलाओं से रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा का तोहफा भी छीन लिया है.

राज्य सरकार का मानना है कि अगर रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाएं मुफ्त सफर करेंगी, तो भीड़ ज्यादा होगी और कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ेगा. सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइंस भी फॉलो नहीं हो सकेंगी. वहीं सरकार के इस निर्णय पर हमारी टीम ने महिलाओं की राय जानी.

रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा ना होने पर महिलाओं की मिलीजुली प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा?

'ये फैसला महिलाओं के हित में है'

रोडवेज बस में यात्रा कर रही एक महिला ने बताया कि वो राज्य सरकार के फैसले से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण महिलाओं को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार का ये फैसला महिलाओं के हित में है.

'हम पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं'

एक और महिला ने बताया कि कोरोना के कारण वो पहले ही आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं. ऐसे में अब सरकार का ये फैसला उनपर अलग बोझ डालेगा. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण उनके भाई भी शहर से दूर हैं, तो वहां जाने में भी उन्हें काफी समस्या होगी.

'ये योजना बंद नहीं होनी चाहिए'

वहीं अन्य महिला पिंकी ने बताया कि ऐसे समय में सरकार को महिलाओं के हित के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सरकार को मुफ्त यात्रा का लाभ महिलाओं को देना चाहिए था. अगर महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रही हैं, तो इस योजना को बंद नहीं करना चाहिए था.

ये भी पढे़ं-गोहाना में रक्षाबंधन पर बसों में फ्री यात्रा नहीं कर पाएंगी महिलाएं

Last Updated : Aug 1, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details