पलवल: हरियाणा में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए भले ही हर जिले में महिला थाने बना दिये गये हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है. प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराधों के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ताजा मामला पलवल का है. जहां एक आरोपी ने तलाकशुदा महिला को शादी का झांसा देकर कई सालों तक दुष्कर्म (woman rape in Palwal) किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है.
थाना प्रभारी रजमा सिंह ने बताया कि एक महिला ने पुलिस को शिकायत दी है कि करीब 11 साल पहले उसका तलाक हो गया था. जिसके बाद वह पलवल की एक कॉलोनी में किराये के मकान में रहती थी. मकान के सामने किराये पर रहने वाले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनजर निवासी प्रमोद उसके बेटे को खिलाने के बहाने घर आने लगा और उनकी जान-पहचान हो गई. एक दिन प्रमोद ने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ बलात्कार किया. होश आने पर जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसने वीडियो बना ली है और किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें-पति को जेल से छुड़वाने का झांसा देकर महिला से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार