पलवल: जिले के गांव आल्हापुर से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है. जिसमें मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति अंकुश के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. दरअसल 20 वर्षीय नेहा की शादी जून 2020 में पलवल के आल्हापुर में अंकुश के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज की मांग को लेकर (dowry case Palwal) नेहा का पति उसे प्रताड़ित करने लगा और इसके बाद शनिवार को उसकी हत्या (woman murder in Palwal) कर दी गई.
जांच अधिकारी एएसआई जमील अहमद ने बताया कि लीगढ़ निवासी बलवीर ने पुलिस में दहेज के लिये हत्या की शिकायत दर्ज (murder for dowry Palwal) करवाई है. जिसमें पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी 20 वर्षीय बेटी नेहा की शादी जून, 2020 में पलवल के गांव आल्हापुर निवासी अंकुश पुत्र राजबीर के साथ की थी. शादी में पीड़ित ने अपनी हैसियत अनुसार दहेज (dowry case Palwal) भी दिया था. लेकिन शादी के बाद और अधिक दहेज लाने की मांग को लेकर उसकी बेटी नेहा को उसका पति अंकुश प्रताड़ित करने लगा. जिसके चलते 15 दिन पहले पीड़ित को फोन पर उसकी बेटी ने बताया कि अंकुश ने उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें-भिवानी डाडम हादसा: मलबे से निकला एक और शव, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी