पलवल:हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में जरा भी कमी नहीं आ रही है. हर रोज कहीं न कहीं से रेप, मारपीट, दहेज हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अब ताजा मामला पलवल जिले से सामने आया है जहां एक विवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या (dowry murder palwal) का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित छह नामजद पर केस दर्ज कर लिया है.
जांच अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गांव असावटा निवासी राहुल ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी बहन रेणु की शादी 13 साल पहले रोहतापट्टी होड़ल निवासी देवेंद्र के साथ हुई थी. शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था. उसके बावजूद उसकी बहन के साथ उसकी ससुरालवाले अक्सर मारपीट करते थे और उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. दहेज में वह बड़ी गाड़ी की मांग करते थे. जिन्हें उनके द्वारा कई बार समझाया भी गया, लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आए.