पलवल: हरियाणा के विभिन्न जिलों में आए दिन विवाहित महिलाएं दहेज की बलि चढ़ रही हैं. दहेज के लोभ में पलवल जिले में एक और महिला की हत्या का मामला सामने आया है. गांव सोलड़ा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक 28 वर्षीय विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. चांदहट थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यूपी के गांव रुणीजा जिला गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले नीरज ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन सविता की शादी 5 वर्ष पहले पलवल के गांव सोल्डा निवासी नीरज के साथ हुई थी. शादी में उन्होंने हैसियत अनुसार दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुराल पक्ष के लोग सविता को और अधिक दहेज की मांग कर प्रताड़ित करने लगे.
मृतक महिला के भाई के अनुसार कई बार पंचायती तौर पर ससुराल वालों को समझाया भी गया, लेकिन वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. नीरज के अनुसार देर रात सविता के पति नीरज, ससुर भगतसिंह और सास रामवती ने मिलकर सविता की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी गई है.
वहीं, पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है. पलवल नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. पुलिस आगामी कार्रवाई में अमल में लाने में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:दहेज के लिए महिला की हत्या, पति ने पेट में मारी लात, डिलीवरी के दौरान लगे टांके फटे