पलवल:हरियाणा के पलवल जिले के अकबरपुर नाटोल गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला (woman killed for dowry in palwal ) सामने आया है. आरोप है कि शादी में बाइक और नगदी नहीं मिलने पर शादी के 15 माह के भीतर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी. वहीं, हथीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मंडकौला चौकी में कार्यरत जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि पलवल के गांव अछेजा निवासी जगवीर ने पुलिस को दी शिकायत (dowry cases in palwal) में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन शीतल का विवाह 16 फरवरी वर्ष 2021 को अकबरपुर नाटोल निवासी सुधीर के साथ किया था. शादी में दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. उसकी बहन ने कई बार इस बारे में शिकायत की थी. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे.