हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Woman Killed For Dowry: पलवल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, जहर देकर जान से मारने का आरोप

हरियाणा में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी नहीं आ रही है. ताजा मामला पलवल के अकबरपुर नाटोल गांव से सामने आया है जहां दहेज में बाइक और नगदी नहीं मिलने पर शादी के 15 माह की भीतर विवाहिता की हत्या का मामला (woman killed for dowry in palwal ) सामने आया है.

woman killed for dowry in palwal
पलवल में दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता

By

Published : May 23, 2022, 6:45 PM IST

पलवल:हरियाणा के पलवल जिले के अकबरपुर नाटोल गांव में दहेज नहीं मिलने के कारण 20 वर्षीय विवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला (woman killed for dowry in palwal ) सामने आया है. आरोप है कि शादी में बाइक और नगदी नहीं मिलने पर शादी के 15 माह के भीतर ही ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी. वहीं, हथीन थाना पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर पति सहित चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मंडकौला चौकी में कार्यरत जांच अधिकारी सुभाष ने बताया कि पलवल के गांव अछेजा निवासी जगवीर ने पुलिस को दी शिकायत (dowry cases in palwal) में कहा है कि उन्होंने अपनी बहन शीतल का विवाह 16 फरवरी वर्ष 2021 को अकबरपुर नाटोल निवासी सुधीर के साथ किया था. शादी में दिए गए दहेज से ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे. उसकी बहन ने कई बार इस बारे में शिकायत की थी. ससुराल पक्ष के लोग दहेज में बाइक और एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

वहीं, 21 मई को उन्हें सूचना मिली कि उसकी बहन गुरुनानक अस्पताल पलवल में भर्ती है और 22 मई को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. जगवीर का आरोप है कि उसकी बहन को उसके ससुराल वालों ने जहर देकर मारा है. फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर पति सुधीर, ससुर कुमरपाल, सास और जेठ विनोद के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य पुलिस के हाथ लगते हैं, उसी आधार पर आगामी कार्रवाई (crime news in palwal) अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि महिला की मौत आखिर कैसे हुई.

ये भी पढ़ें:महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details