पलवल:पलवल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 5 पर निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम जा रही समता एक्सप्रेस ट्रेन के आगे 26 वर्षीय महिला ने तीन वर्षीय बच्ची के साथ छलांग लगा दी. जिससे महिला और बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में फिलहाल 174 की कार्रवाई की है. मृतक महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है.